उत्तराखंड में तीन दिन के विधानसभा सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान के साथ ही हंगामें के आसार हैं. <br />नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि विपक्ष सरकार से सत्र का समय बढ़ाने की भी मांग करेगा. विधायकों के अपने क्षेत्र से लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण मामले हैं जिन पर वे सदन का ध्यान खींचना चाहेंगे. सरकार अनुपूरक बजट पास करवाने तक ही सत्र को सीमित करने की कोशिश में है. विपक्ष की ओर से कार्यस्थगन के प्रस्ताव भी लाए जाएंगे और जरूरी मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी भी की जाएगी <br />#Uttarakhandassemblysession2020 #BJP #Congress