Surprise Me!

सात वर्षिय दलित बालिका की निर्मम हत्त्या रेप की आशंका, एसपी मोके पर

2020-12-19 8 Dailymotion

<p>हरदोई-थाना माधौगंज थाना क्षेत्र में ग्राम सभा सेलापुर गांव में एक 7 वर्षीय बालिका बीते रोज ,घर से गायब हो गई थी। शुक्रवार सुबह गांव के ही पड़ोस में एक बाग किनारे झाड़ियों में बालिका का शव पड़ा मिला बालिका का शव खून से लथपथ था वहीं उसके कपड़े फ़टे मिले।परिजनों ने घटना में अपहरण कर बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने की बात कहीं है,मौके पर थाना प्रभारी सीओ विशाल यादव और एक एस पी पुर्वी अनिल कुमार यादव पहुंचे और शव को फार्मेसिंक जांच के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया।।ए एस पी के अनुसार पुलिस गहराई से घटना के सभी पहलुओं पर खोजबीन करते हुए जल्द ही इसका खुलासा करेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम एसपी अनुराग वत्स्य ने घटना स्थल पर जा कर जांच पड़ताल की ओर बताया है परिजनों के अनुसार तहरीर प्राप्त हुई है हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon