Surprise Me!

ग्राम प्रधान का रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ वायरल

2020-12-20 8 Dailymotion

ग्राम प्रधान का रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ वायरल<br />#Gram pradhan ka #Rishwat mangte #Video hua viral <br />गाजीपुर के बाराचावर ब्लॉक के टोडरपुर ग्राम के ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर के द्वारा लाभार्थियों से खुलेआम ₹15000 का घूस मांगने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है इस वीडियो में ग्राम प्रधान यह भी बोल रहे हैं कि इस पैसे मे से सेक्रेटरी और अन्य अधिकारियों को भी दिया जाता है अगर मेरी बात पर विश्वास ना हो तो आप लोग खुद सेक्रेटरी से मिलकर बोल दीजिए कि प्रधान जी 15000 मांग रहे हैं तब देखिए सेक्रेटरी साहब क्या कहते हैं उन्होंने वीडियो में लाभार्थियों से यह भी कह रहे हैं की प्रधानी करने के लिए हम लोगों को कोई तनख्वाह नहीं मिलती है इस वीडियो के बारे में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से जब इस वीडियो के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का मामला है तो हम इसकी जांच कर इसकी तो तह तक जाएंगे और इस मामले में जो भी दोषी होगा उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon