Surprise Me!

भोपाल में कुख्यात बदमाशों पर कार्रवाई, करोड़ो रूपये के अवैध निर्माण को प्रशासन ने किया ध्वस्त

2020-12-21 9 Dailymotion

<p>भोपाल के एमपी नगर में संभाग के कुख्यात बदमाश नफीश अदालत उर्फ मुर्गी, जकीर, अख्तर एँव लल्लु उर्फ रईस द्वारा अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से किये गये करोड़ो रूपये के अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त किया। अशोकागार्डन क्षेत्र के आद्तन अपराधी कुख्यात निगरानी बदमाश अख्तर पिता अ. रसीद जो कि वर्तमान में रा.सु.का , चोरी एंव अन्य प्रकरणों में जेल में निरूध्द हैं जिसके विरूध्द कुल 75 प्रकरण पंजीबध्द हैं। बदमाश द्वारा अपराध को जीविका का साधन बनाकर अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से मुख्य मार्ग भोपाल रायसेन रोड पर विधुत कालोनी के बाहर बनाये गये व्यावसायिक दुकान जिसमें चोरी के माल को रखकर चोरी के माल को खरीदने बचने का काम करता था। प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर 25 लाख रूपये के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। कुख्यात बदमाश अख्तर पिता अ. रसीद के सगे भाई लल्लु उर्फ रईस पिता अ. रसीद जिसके विरूध्द कुल 84 प्रकरण पंजीबध्द हैं। बदमाश जुँआ सट्टा खिलाने का आद्तन अपराधी होकर थाने का निगरानी बदमाश है।</p>

Buy Now on CodeCanyon