Surprise Me!

सीएम योगी से लखनऊ मिलने पहुंचे सीतापुर के किसान, धान खरीद ना होने की शिकायत की

2020-12-21 7 Dailymotion

<p>लखनऊ- दिल्ली में पिछले 26 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं वही धान की ख़रीद के लिए उत्तर प्रदेश का किसान दर दर भटक रहा है, सीतापुर के हरगांव से राजधानी लखनऊ पहुंचे किसान,सीतापुर ज़िले में नहीं हो रही धान की ख़रीद, धान की ख़रीद न होने के चलते किसान पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, CM योगी से जनता दरबार में करना चाहते थे मुलाक़ात,18 नवम्बर से धान की ट्रॉली लेकर खड़े हैं किसान, कागजी कार्रवाई में अधिकारी दिखा रहे हैं धान की ख़रीद लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई भी तौल,DM से शिकायत करने के बाद ही नहीं हुई कोई कार्रवाई,किसान का आरोप जिला प्रबंधक अतुल ने कहा जिस से शिकायत करनी है कर लो कहीं नहीं होगी कार्रवाई, गेहूं की तौल करने के लिए किसानों से अधिकारी मांग रहे पैसा, सीतापुर के धान केन्द्र पर नहीं हो रही कोई ख़रीद, कई कुंटल धान हुआ खराब।</p>

Buy Now on CodeCanyon