2022 में होगा विपक्ष का सूपड़ा साफ - नीरज शेखर, राज्यसभा सदस्य<br />#2022me bipaksh saaf #niraj sekhar #Chunav 2022<br />आजमगढ़. निजामाबाद विधानसभा के प्रभारी बनाए गए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के पुत्र राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर ने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में विपक्ष का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी 2017 के चुनाव में हारी हुई 82 सीटों पर भी इस बार जीत हासिल करेगी। इसके लिए सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। <br />लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें मुझे विधानसभा क्षेत्र निजामाबाद की जिम्मेदारी मिली है। हमारे पास अभी 15 महीने का समय है। इस दौरान पिछले चुनाव में हुई हार की समीक्षा करेंगे, संगठन को मजबूत करेंगे और कौन उम्मीदवार होगा, इन सब बात पर मंथन करेंगे।