Surprise Me!

खेत पर गए युवक को बदमाशों ने मारी गोली

2020-12-21 18 Dailymotion

खेत पर गए युवक को बदमाशों ने मारी गोली<br />#Khet par gye yuvak ko #Badmasho ne mari goli<br />मथुरा थाना नौहझील क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक 30 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जाँच के बाद हत्या का खुलासा करने की बात कह रही है।मिली जानकारी के अनुसार थाना नौहझील क्षेत्र के गांव रायकरन गढ़ी निवासी 30 वर्षीय विनोद सुबह किसी काम से अपने खेत पर गया था तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक युवक के मुंह में कपड़ा फंसा हुआ मिला है। देखने से ऐसा लग रहा है की पहले युवक को पकड़ कर उसके मुंह में कपड़े को जबरन घुस आया गया और फिर उसके बाद उसमें गोली मारी गई वहीं पुलिस रंजिश के चलते हत्या तो नहीं की गई इस एंगल से भी जांच कर रही है। युवक की हत्या क्यों की गई और हत्या की क्या वजह रही यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। एसपी देहात श्रीश चंद्र जांच के बाद हत्या के खुलासे की बात कह रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon