Surprise Me!

ट्रस्ट के नाम से दर्ज करोड़ों की जमीन के विवाद मामला: MLC दिनेश सिंह के विरूद्ध पोस्टर वार

2020-12-22 1 Dailymotion

<p>कमला नेहरू ट्रस्ट की जमीन से उजाड़े गए सैकड़ों दुकानदारों के समर्थन में अब बीजेपी नेता एवं एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के विरूद्ध रायबरेली में आमजन की बगावत सड़कों पर देखने को मिल रही है। चिराग नाम से चर्चित दिनेश सिंह के विरोध में शहर भर में पोस्टर लगे हैं, लिखा गया है ''घर को आग लगा दी-घर के चिराग ने।'' बता दें कि 15 दिसंबर बुधवार को तड़के लखनऊ-प्रयागराज NH 30 पर स्थित शहर कोतवाली के सिविल लाइन चौराहा पर कमला नेहरू ट्रस्ट के नाम से दर्ज करोड़ों के जमीन विवाद मामले में जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर 112 दुकानदारों की दुकाने धराशाई करा डाला था। प्रशासन ने इसके लिए लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई जिले सहित कई जनपदों से भारी पुलिस बल मंगाया था और चप्पे-चप्पे और मोड़ पर बैरिकेडिंग करके कमला नेहरू ट्रस्ट की जमीन को कोर्ट के आदेश पर खाली करा दिया था। जिसमें दुकानदारों और पुलिस में झड़प हुई थी और कई एक दुकानदार हिरासत में लिए गए थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon