Surprise Me!

सीएचसी पर तैनात डाक्टर और वार्ड बॉय का वीडियो वायरल, शराब के नशे में कर रहे हंगामा

2020-12-22 38 Dailymotion

<p>अमेठी में सीएचसी पर तैनात डाक्टर और वार्ड बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत हैं, साथ ही साथ उन्होंने सीएचसी कैंपस में तांडव मचा रखा है। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के जामो सीएचसी का बताया जा रहा है। फिलहाल अमेठी सीएमओ ने कहा जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी, हम स्वास्थ्य केंद्र को मयखाना नही बनने देंगे। दरअस्ल जामो सीएचसी का वायरल ये वीडियो बीती रात का बताया जा रहा है। आरोप है कि शराब के नशे में मदमस्त सीएचसी के डाक्टर और वार्ड बॉय ने पत्रकार से बदसलूकी की। ये उस समय हुआ जब एक पत्रकार मारपीट की घटना में घायल की खबर कवरेज करने के लिए गया था। यही नही वार्ड बॉय इस तरह नशे में गुम था कि वो क्या कह रहा है उसे इसका भी ज्ञान नही था। उसने खुलेआम कहा 'शराब पिया हूं जो करना है कर लो। स्थानीय लोगों की मानें तो आये दिन वार्ड बॉय मरीजों से भी इस तरह की हरकते करता है। सूत्रों की मानें तो सीएचसी के अंदर बराबर शराब पार्टी होती है, जिसमें वार्डबॉय के साथ-साथ डाक्टर भी जाम छलकाते हैं। </p>

Buy Now on CodeCanyon