कृषि कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई<br />#Kishan kanoon ke khilaf #Sapa sadko par<br />आजमगढ़। केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत यादव क्रांतिकारी ने खून से बैनर लिखकर कप्तानगंज क्षेत्र के चरौवा गांव में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें किसानों का जबरदस्त समर्थन मिला। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा कानून वापस न लेने पर आर-पार की लड़ाई का अह्वान किया गया। कानून को लेकर किसानों में भारी गुस्सा दिखा। लोगों ने इसे किसान विरोधी करार दिया और केंद्र सरकार पर किसानों की अनदेखी तथा उत्पीड़न का आरोप लगाया। किसान समाजवादी युवजन सभा के नेता लालजीत के खून से लिखे बैनर को लेकर प्रदर्शन करते नजर आये।