Surprise Me!

भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेख की हुई पुलिस से झड़प

2020-12-22 4 Dailymotion

भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेख की हुई पुलिस से झड़प<br />#Bhim army aur #Police me #Jhadap <br />आजमगढ़ भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर मंगलवार को आजमगढ़ पहंुचे तो माहौल गरम हो गया। कारण कि खुफिया तंत्र की सूचना पर पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बैरिकेटिंग कर दी थी और चंद्रशेखर समर्थकों के साथ जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें दलित उत्पीड़न व अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे। इस दौरान पुलिस से कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की भी हुई। चंद्रशेखर ने कोतवाल से कहा कि आप मुझे जानते हो, कौन हूं मैं। इसके बाद उन्होंने सत्ता का नशा उतारने की धमकी तक दे डाली। बता दें कि तरवां थाना क्षेत्र में 14 अगस्त 2020 को हुई दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के बाद आजमगढ़ आए थे लेकिन उन्हें प्रधान के घर जाने से रोक दिया गया था। विरोध प्रदर्शन के बाद चंद्रशेखर अतरौलिया से ही वापस लौट गए थे। मंगलवार को वे जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं एंव दलित उत्पीड़न के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए आए थे।

Buy Now on CodeCanyon