Acid Attack : यूपी में एक और युवती पर तेजाब से हमला<br />#रामपुर #तेजाब #हमला #rampuracidattack #rampurpolice #एसिड अटैक #Acid Attack <br />रामपुर. कोतवाली स्वार इलाके की रहने वाली एक युवती पर दो लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया। घटना काे अंजाम देकर युवक भाग निकले। युवती ने दोनों काे नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने युवती काे अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना दर्ज कर ली है। घटना के पीछे पुरानी मुकदमेंबाजी वजह बताई जा रही है। सीओ स्वार के अनुसार युवती के बयान रिकार्ड किए गए हैं। तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। युवती ने दो लोगों के नाम बताए हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें की जा रही हैं। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ और जांच पड़ताल में पता चला है युवती का आरोपी पक्ष से विवाद चल रहा है। प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक ने शादी से मना किया तो इसी युवती ने अपने कथित प्रेमी पारो पर रेप का केस दर्ज करा दिया था । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसके बाद जेल में बन्द युवक के पिता ने युवती के भाइयों पर 376 डी का केस दर्ज करा दिया। दोनों तरफ से मुकदमेबाजी चल रही है।
