Surprise Me!

राम मंदिर निर्माण में अहरौरा के गुलाबी पत्थर होंगे इस्तेमाल

2020-12-22 8 Dailymotion

राम मंदिर निर्माण में अहरौरा के गुलाबी पत्थर होंगे इस्तेमाल<br />#राममंदिरनिर्माण #गुलाबीपत्थर #Pinkstone #Ram mandirnirman #Rammandir #Ayodhya #Mirzapur<br />मिर्जापुर के अहरौरा पहाड़ी के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में किया जाएगा। मंदिर के निर्माण के लिए अनुमानित 4 लाख क्युविक फिट पत्थर लगेगा जो कि यहां से जाएगा। अयोध्या से इन पत्थर खदानों पर टीम ने पहुच कर इसकी जांच पड़ताल भी की है। वहीं इलाके के व्यापारी भी इसको लेकर उत्साहित है। अहरौरा पहाड़ी पर पाए जाने वाले बलुआ पत्थर जिसे गुलाबी पत्थर भी कहा जाता है। वह अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरिडोर में भी अहरौरा का गुलाबी पत्थर उपयोग किया गया है। राजस्थान में मिलने वाले पत्थरों से ज्यादा खूबसूरत और तरासने के बाद गुलाबी रंग की भव्यता लिए यह पत्थर मंदिर में लगाए जाएंगे।

Buy Now on CodeCanyon