Surprise Me!

ओवर लोड ट्रक पलटने से दो घंटे तक लगा रहा जाम, लोग हुए परेशान

2020-12-22 1 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी। लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर कुम्भी चीनी मिल को गन्ना लेकर जा रहे दो ट्रक भीखमपुर में नहर पुल के पास पलट गए। पहला ट्रक फरधान रेल सेन्टर से ओवरलोड गन्ना लेकर कुंभी चीनी मिल जा रहा था। जो अचानक भीखमपुर नहर पुल के पास रोड की बाईं तरफ पलट गया। वहीं विलोचापुर सेन्टर से गन्ना लेकर जा रहा दूसरा ट्रक भी पहले पलटें ट्रक के पास ही दाईं तरफ पलट गया। राहगीरों ने ट्रक के शीशे तोड़ कर चालकों को सुरक्षित निकाला। सूचना पाते ही मितौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। करीब दो घण्टे तक रास्ता बाधित रहा,जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।</p>

Buy Now on CodeCanyon