Surprise Me!

PM मोदी का मंत्र..सेक्युलर खेमा क्यों नाखुश

2020-12-22 40 Dailymotion

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सर सैयद की सेवाभाव और बिना भेदभाव की शिक्षा को भी याद किया. देश की बहस में चर्चा है कि प्रधानमंत्री ने AMU के कल्चर को मिनी इंडिया कहा, तो ये भी साफ किया कि देश की राजनीति और समाज तो इंतज़ार कर सकता है लेकिन देश का विकास अब और इंतजार नहीं कर सकता, इसलिए हर फैसला देशहित में होना चाहिए. सवाल उठता है कि क्या विचारधारा के नाम पर विरोध करने वाले कहीं राष्ट्रवाद की विचारधारा से समझौता नहीं कर रहे हैं? <br />#राष्ट्रवादसेसमझौता_नहीं #DeshKiBahas #AMU

Buy Now on CodeCanyon