बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर एंटी भू माफिया के तहत कार्यवाई<br />#Vidhayak vijay mishra par #Bhumafiya ke tahat #Karwai <br />भदोही। जेल में बन्द ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में एंटी भू माफिया एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा नेशनल हाइवे के किनारे पांच करोड़ से अधिक के कीमत की ढाई बीघा सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में दर्ज कराया गया है जिसे राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मामला ऊंज थाना क्षेत्र कब नवधन का है जहां विजय मिश्रा ने एक जमीन रजिस्ट्री कराई है और आरोप है कि उसी जमीन से सटे ढाई बीघे से अधिक सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया था। शिकायत पर सक्रिय हुए प्रशासन ने जब पूरे मामले में सतर्कता बरती तब मामला तहसीलदार कोर्ट में चला गया जहां अवैध कब्जे को मुक्त कराने के आदेश के साथ विधायक पर जुर्माना भी लगाया गया।