Surprise Me!

कुत्तों का आतंक, बुजुर्ग महिला पर किया हमला, मौत

2020-12-24 0 Dailymotion

<p>लखीमपुर-खीरी। तहसील के तिकुनिया सटे हुए गांव कोलावरी निवासी माया देवी उम्र 60 वर्ष जोकि जयमल सिंह के घर पर गई थी वहां से निकलते समय जयमल के कुत्तों ने घर में घेर लिया कुत्तों ने माया देवी को नोच-नोच कर काटा लेकिन वह चिल्लाती रही तड़पती रहे लेकिन घर वालों ने ना तो बचाने की कोशिश की ना तो उनके कोई समीप आया कुत्तों ने हर मिनटों में माया देवी की गर्दन काट डाली और वह तुरंत मर गई निघासन तहसील से रिपोर्टर यज्ञ देव मिश्रा बनवीर पुर सेवक राम सरवन कुमार की मां को कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला उनका उनका बुरा हाल रो-रो कर हुआ है देखते हैं की उसमें क्या होता है।</p>

Buy Now on CodeCanyon