Surprise Me!

शुगर मिल सरकार की और कन्हैया बजा रहे मालिक की बांसुरी

2020-12-25 1 Dailymotion

शुगर मिल सरकार की और कन्हैया बजा रहे मालिक की बांसुरी<br />#Sugarmil sarkar ki #malik bana koi aur <br />बस्ती में कैसा नटवरलाल सामने आया है जिसने यूपी सरकार की शुगर मिल को अपना बताकर पिछले 2 महीने से किसानों को धोखा देता रहा। इतना ही नहीं बकायदा इस नटवरलाल ने मिल में पहुंच कर शिलान्यास और पूजा भी करवाई जिससे लोगों को यह भरोसा हो जाए कि मिल के असली मालिक यही है। अब 2 महीने के बाद नटवरलाल के फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया है और वाल्टरगंज थाने में एफ आई आर भी दर्ज कर ली गई है। दरअसल कन्हैया शर्मा नाम का एक शख्स चौकी खुद को सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी बताता है उसने तहसील प्रशासन को धोखे में रखकर वाल्टरगंज शुगर मिल को खरीदने की घोषणा कर दी और हर तरफ यह प्रचार-प्रसार भी कर दिया कि सालों से बंद वाल्टरगंज शुगर मिल का मालिक अब वह है, तहसील प्रशासन के अधिकारी भी कन्हैया की साजिश को भाप नहीं पाए और उसके झांसे में आ गए।

Buy Now on CodeCanyon