पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ <br />#police aur badmasho ke bich #Muthbhed<br />जनपद मुज़फ्फरनगर में थाना मीरापुर क्षेत्र में आज फिर चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें मुठभेड़ के दौरान बाइक छोड़कर भाग रहे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया घायल बदमाश की पहचान शादाब पुत्र अजीज निवासी मेरठ के रूप में हुई जो अंतरराष्ट्रीय पशु तस्कर बताया जा रहा है पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जानकारी के अनुसार दो बदमाश बाइक पर सवार होकर रामराज की ओर से मीरापुर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद टूटी पुलिया के निकट बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने सामने से आ रही बाइक रोकने का इशारा किया तो पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया तथा बाइक को राजवाहा पटरी की ओर लेकर भागने लगे। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक से उतर कर जंगल में बाग के रास्ते भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग की तो एक गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी।