Surprise Me!

इंदौर: अब मच्छी बाजार में हटेगी बाधा, निगम ने नपती करवाई शुरू, अधिकारियों ने किया दौरा

2020-12-26 41 Dailymotion

<p>आर्थिक राजधानी इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली सरवटे टू गंगवाल रोड के लिए अलग-अलग हिस्सों में काम पूरा करने की मशक्कत चल रही है। मच्छी बाजार क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन वहां अभी भी ड्रेनेज और पानी की लाइन बिछाने के लिए सड़क के दोनों छोर पर डेढ़ सौ से ज्यादा मकानों और दुकानों के बाधक हिस्से हटाए जाना बाकी है। इसी कड़ी में आज एडीएम अजय देव शर्मा एडिशनल एसपी और निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह के साथ मौके का मुआयना किया। दरअसल पिछले 2 दिनों से निगम की टीम क्षेत्र में बिछाई जाने वाली ड्रेनेज और पानी की लाइनों के लिए नपती के साथ निशान लगाने की कार्य में जुटी हुई है।बता दें कि 3 साल पहले निगम ने बड़े पैमाने पर मुहिम चलाकर क्षेत्र से बाधक निर्माणों को हटाया था और उसके बाद तेजी से क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम भी किया था, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अभी भी सड़क निर्माण का कार्य बाकी होने के साथ ड्रेनेज और पानी की लाइनों के कारण विकास कार्य रुका हुआ है।</p>

Buy Now on CodeCanyon