Surprise Me!

नवविवाहिता ने ससुरालियों को नशीला पदार्थ सुंघाया, घर से ले उड़ी नगदी जेवरात

2020-12-26 5 Dailymotion

<p>शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका से नवविवाहिता ससुरालियो को खाने मे नशीला प्रदार्थ खिलाकर लाखो रूपये के जेवरात व हजारो रूपये की नगदी लेकर दो अज्ञात युवको के साथ फरार हो गई। पत्नी के एक माह मे ही फरार हो जाने के सदमे से पति की हालत खराब हो गई, जिसे उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल मे भर्ती कराना पडा। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिम्भांलका निवासी पिंकू पुत्र प्रकाशचन्द की शादी बीते 25 नवम्बर को बडौत क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी एक युवती के साथ हुई थी। पिंकू के बडे भाई बिजेन्द्र का आरोप है कि नवविवाहित शादी के बाद से एक माह मे एक बार ही ससुराल आई थी। 25 दिसम्बर को ससुराल आने पर विवाहिता को पहली बार खाना बनाने के लिए कहा गया तो उसने सभी को खाना मे कोई नशीला प्रदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। आधी रात के बाद परिवार के किसी सदस्य की आंख खुली तो नवविवाहिता को गायब पाया। जिससे परिवार मे हंडकम मच गया। घर की छानबीन की गई तो अलमारी मे रखे 70 हजार रूपये, सहित सोने-चांदी के जेवरात साथ ले गए।</p>

Buy Now on CodeCanyon