Surprise Me!

अपनी ही जमीन पर गाय बांधने को लेकर विवाद में तीन महिलाओं में मारपीट, एक महिला घायल

2020-12-27 15 Dailymotion

<p>पुलिस चौकी क्षेत्र के उधन्ना गाँव में अनिता पत्नी मधु राम अपनी ही जगह में गाय बांधने को लेकर गाँव की इन्ही महिला शिवरी पासी व गोपी पासी की पत्नी तथा अनूप की पत्नी कश्यप ने सुबह लगभग 7:00 बजे लाठी व ङंङे से मार पीट रहीं थी। मारता व पिटता देख अपनी माता अनिता को छोटी लङकी अंजली कश्यप बचाने पहुँची दोनों को जमकर मारा पीटा जिससे महिला अनिता के सर मे गम्भीर चोटें आई है। पीड़ित महिला को गंदी गंदी गाली देकर वही जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी तीनों महिलाएं भाग निकली। पीड़ित ने जिसकी लिखित प्रार्थना पत्र स्थानीय पुलिस चौकी ओयल को देकर कार्रवाई की मांग की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon