Surprise Me!

करीमा बलूच की मौत की जांच की मांग, हकीम बलूच बोले - आत्महत्या नहीं कर सकती

2020-12-28 9 Dailymotion

एक बलूच नेता ने कनाडा में राजनीतिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता बानुक करीमा बलूच (Karima Baloch) की रहस्यमय मौत की गहन जांच की मांग की है.... उन्होंने कहा है कि करीमा को सोशल मीडिया के जरीये धमकी और अपमानजनक संदेश मिल रहे थे... बलूच राष्ट्रीय आंदोलन यूके जोन के अध्यक्ष हकीम बलूच (Hakim Baloch), जो उनके करीबी दोस्त भी हैं, उन्होंने कहा है कि वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकती हैं.... वह एक बहादुर महिला थी....<br /><br />#KarimaBaloch #Balochistan #HakimBaloch

Buy Now on CodeCanyon