Surprise Me!

धान क्रय केंद्र प्रभारी और किसानों के बीच नोकझोंक

2020-12-28 4 Dailymotion

धान क्रय केंद्र प्रभारी और किसानों के बीच नोकझोंक<br />#Dhan kray kendra #Kishan #nokjhok<br />सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के सलैया डी है धान क्रय केंद्र पर आज किसानों और कृषि केंद्र के कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया वहां पर मौजूद किसानों के द्वारा इस मारपीट का वीडियो बनाया गया वहीं इस मामले में केंद्र प्रभारी और ऐसे माई का कहना है कि कुछ किसानों के द्वारा पहले धान बेचने के बाद दोबारा धान बेचने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और जब उनके धान की खरीद टोकन के अनुसार करने की बात कही गई तो इन किसानो के द्वारा विवाद शुरू कर दिया गया और विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट की आ गई।

Buy Now on CodeCanyon