Surprise Me!

राहुल गांधी के विदेश जाने का मुद्दा केवल माहौल बनाने की कोशिश : टीएस सिंह देव

2020-12-29 5 Dailymotion

राहुल की इटली यात्रा पर बीजेपी vs कांग्रेस, ग्रैंड ओल्ड पार्टी के 135 साल, चुनौतियों के अंबार, राहुल गए मिलान, कब तक घमासान? इन मुद्दों पर कांग्रेस नेता और छत्‍तीसगढ़ सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, मुझे लगता है कि कोई इतनी बड़ी बात नहीं है. यह राहुल गांधी के खिलाफ माहौल बनाने की एक कोशिश है. वो आज हमारी पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं. अगर उन्हें कहीं जाना पड़ गया तो यह राष्ट्रीय टीवी पर बहस का विषय नहीं होना चाहिए. अगर राहुल गांधी दाएं की जगह बाएं से उतर जाएं तो भी खबर बन जाती है.#RahulGandhiInItaly #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon