Surprise Me!

बाहुबली विधायक से मुक्त जमीन पर बनेगा पर्यटन थाना

2020-12-29 42 Dailymotion

बाहुबली विधायक से मुक्त जमीन पर बनेगा पर्यटन थाना<br />#Bahubali vdhayak se #li gyi jameen par #banega paryatan<br />भदोही जेल में बन्द बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गयी ढाई बीघा सरकारी जमीन पर अब सरकार पर्यटन थाना बनाएगी। इसके लिए आज डीएम-एसपी ने मुक्त हुई जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द ही इसे पर्यटन थाना बनाने के लिए पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा। माना जा रहा है कि सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी होने के कारण यहां पर्यटन थाना की उपयोगिता सिद्ध होगी।

Buy Now on CodeCanyon