Surprise Me!

मण्डलायुक्त के औचक निरीक्षण में खुली सरकारी कार्यालयों की पोल

2020-12-29 5 Dailymotion

मण्डलायुक्त के औचक निरीक्षण में खुली सरकारी कार्यालयों की पोल<br />#Mandlayukt ka #Auchak nirikshan #khuli pol<br />ललितपुर मंडलायुक्त झाँसी सुभाष चंद्र शर्मा रात्रि विश्राम के बाद सुबह करीब 10:00 बजते ही कार्यालयों के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। इस दौरान उनके साथ जिला अधिकारी ए दिनेश कुमार उप जिला अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा सीडीओ के साथ तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में वह सर्वप्रथम सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे जहां पर मंडलायुक्त के पहुंचते ही हड़कंप की स्थिति देखी गई क्योंकि वहां पर मौजूद सिचाई विभाग के कई कार्यालयों में ना तो अधिकारी मौजूद मिले और ना ही कर्मचारी उपस्थित थे बल्कि यूं कहें कि सिर्फ चपरासियों के भरोसे कार्यालय संचालित किए जा रहे थे । जबकि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को सुबह 10:00 बजे कार्यालय पहुंच जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था जो मण्डलायुक्त के निरीक्षण में रंगे हाथों पकड़ा गया। निरीक्षण के बाद वह सीधा जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम जिला पंचायत द्वारा कराए गये दुकानों के निर्माण का जायजा लिया। और इस बाबत उचित दिशा निर्देश दिए। ततपश्चात उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय वाणिज्य कर विभाग विद्युत विभाग आदि का भी औचक निरीक्षण किया।

Buy Now on CodeCanyon