Surprise Me!

गेहूं के खेत में पहुंचा बाघ, दहशत में लोग

2020-12-29 3 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी। कस्बा से सटे जंगल से निकला एक बाघ अचानक गेहूं के खेतों में पहुंच गया। जिसे देख खेतों में गन्ना छिलाई कर रहे किसानों के होश उड़ गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ चहलकदमी करता हुआ जंगल की ओर चला गया। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पगचिह्न देखकर बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की हैं। दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के मैलानी रेंज की महुरेना बीट से चंद कदमों की दूरी पर स्थिति पसियापुर गांव आबादी से सटे खेतों में सुबह नौ बजे जंगल से निकला एक बाघ माइनर नहर के किनारे से होता हुआ गेहूं के खेत में पहुंच गया। बाघ के गुर्राने की आवाज सुनकर खेतों में गन्ना छिलाई कर श्रवण कुमार, कुंभकरण, राम सिंह, सन्नी, अनुज, अनूप आदि ग्रामीणों के होश उड़ गए। शोर मचाने पर बाघ चहलकदमी करता हुआ जंगल की ओर चला गया। इस बीच बाघ को जंगल की ओर जाते वक्त वहां मौजूद युवाओं ने तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर राजेंद्र कुमार वर्मा ने गेहूं के खेत में पगचिह्न देखकर बाघ आने की पुष्टि की।</p>

Buy Now on CodeCanyon