Surprise Me!

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

2020-12-29 3 Dailymotion

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ<br />#Dedicatet frent coridor ka #pm ne kiya subharambh<br />कानपुर देहात-जनपद के न्यू भाऊपुर जंक्शन से न्यू खुर्जा डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर का वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी ने बटन दबाकर उद्घाटन किया। इसके बाद 11 बजकर 15 मिनट पर न्यू भाऊपुर जंक्शन से न्यू खुर्जा तक पहली बार संचालित हो रही मालवाहक रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई। स्टेशन मास्टर मृत्युंजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर मालवाहक रेलगाड़ी को रवाना किया। न्यू भाऊपुर जंक्शन में मालगाड़ी ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कार्यक्रम में रेलमंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। उद्घाटन कार्यक्रम में कई सांसद व विधायक के साथ वर्चुअल माध्यम से यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहे।

Buy Now on CodeCanyon