अधिवक्ता को अपहरण का प्रयास, जान में खेलकर ट्रैफिक सिपाही ने बचाया<br />#Advocate ko #Apharan ka #Prayash <br />महोबा में दिनदहाड़े हुई अपहरण की वारदात को पुलिस की सजगता ने नाकाम कर दिया । महोबा क्षेत्र में रहने वाले बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के परिवार से ताल्लुक रखने वाले अधिवक्ता का उन्हीं के परिवार के ही लोगों ने अपहरण करने का प्रयास किया । वनवे में लगी ट्रैफिक पुलिस पिकेट के सिपाही की सजगता और साहस से अपहरण की कोशिश नाकाम हो गयी । पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी को भी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।