बिजली का झटके का तो पता नही साहब..लेकिन उफ्फ़..बिल ज़रूर ऐसा झटका मारता है कि इंसान की सांस अटक कर रह जाए । <br />बिल से झटका आपको भी लगा होगा । ऐसा ही अनुभव हुआ भीम नगर में रहने वाली एक महिला को । <br />घर में सिर्फ एक बल्ब ही रोशन होता था और उफ्फ़.. विभाग ने बिल पेल मारा ..पूरे 13 हज़ार का । <br />भनभनाती हुई मांहिला अपनी फरियाद लेकर सीधा उर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के ठिकाने पर जा पहुंची । <br />जब शिकायत मंत्री के कानो में पड़ी तो हैरान थे । <br />मामला गम्भीर था तो मंत्री जी..बिभाग के हीरे जैसे अफसरों के साथ मांहिला के घर जा धमके । <br />जांच शुरू हुई और जो सुधरा हुआ बिल सामने आया उसको देखकर...होशियार अफ़सरान के चेहरे का रंग उड़ गया ।<br />जी बिल सिर्फ 212 रुपए का था जो कि लापरवाही रवैये के चलते 13 हज़ार का हो गया था । <br />वाह गुरु वाह...चलो यहां तो मंत्री जी का मूड ठीक था तो महिला को राहत मिल गईं । <br />अन्य आम लोगो का सोचिए जो बढ़े बिजली बिल से पीड़ित हैं..लेकिन सुनवाई..उफ्फ़ कही नही