Surprise Me!

ग्राम प्राधान प्रतिनिधि और शिकायतकर्ता आपस मे भिड़े, यह है मामला

2020-12-31 8 Dailymotion

ग्राम प्राधान प्रतिनिधि और शिकायतकर्ता आपस मे भिड़े, यह है मामला<br />#Grampradhan #Aur sikayatkarta #aapas me bhide <br />ख़बर यूपी के बलिया में जांच टीम की मौजूदगी में ही ग्राम प्राधान प्रतिनिधि और शिकायतकर्ता आपस मे भीड़ गए। देखते देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई । जांच अधिकारी डी.एस.ओ. से मारपीट और हंगामा के बारे में सवाल करने पर गाड़ी का फाटक बंद कर मौके से भागते दिखे जांच अधिकारी। विकास खंड हनुमानगंज के बोडिया गांव का है पूरा मामला। दरअसल हनुमानगंज ब्लॉक के बोडिया गांव के लोग अपने गांव के ग्राम प्राधान द्वारा कराए गए कार्यो की शिकायत डीएम से किए थे जिसके बाद डीएम ने डीएसओ के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर जांच कर आज रिपोर्ट देने का आदेश दिया था जिसके क्रम में जांच टीम जांच करने बोडिया गांव पहुँची थी जांच जैसे ही शुरू हुई शिकायतकर्ता पक्ष और ग्राम प्राधान प्रतिनिधि पक्ष के लोग आपस मे भीड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे। जिसकी लाइव तस्वीरे कैमरे में कैद हो गई।

Buy Now on CodeCanyon