Surprise Me!

ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर, हुआ भीषण हादसा

2021-01-01 11 Dailymotion

ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर, हुआ भीषण हादसा<br />#Truck aur auto me #Jordar Takker #Bhisan hadsa <br />आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा-हुसैनगंज मार्ग पर गिरधरपुर गांव के पास ट्रक ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी वहीं सात लोग गंभीररूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक आटो को 10 मीटर घसीटता ले गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताते हैं कि एक आटो चालक रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर छतवारा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गिरधरपुर गांव के पास छतवारा की तरफ से आ रहे ट्रक से आटो की आमने सामने टक्कर हो गई। ऑटो से टक्कर के बाद भी ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और 100 मीटर आगे तक ट्रक को लेकर चला गया। ट्रक तब रूकी जब एक चहारदीवारी को तोड़ते हुए गोदाम में घुस गई

Buy Now on CodeCanyon