Surprise Me!

मंदिर से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, यह है मामला

2021-01-01 275 Dailymotion

मंदिर से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, यह है मामला <br />#mandi me hui #chori ka #police ne kiya #khulasa<br />महोबा में खरेला थाने क्षेत्र के ऐचाना गाँव में 15 दिन पूर्व राम जानकी मंदिर में मूर्ति चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है । पुलिस ने सीमावर्ती जिले हमीरपुर के 7 मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर चारों मूर्तियां को बरामद कर लिया है ! पुलिस ने श्रीराम,लक्ष्मण,सीता व उर्मिला की मूर्तियां बरामद कर चोरो से 2 अदद अवैध तमंचे भी बरामद किये है । चित्रकूट धाम मंडल के आईजी और एसपी ने एसओजी क्राइम ब्रांच टीम को 25 हजार का दिया इनाम दिया है । खरेला थाना क्षेत्र के ऐचाना गांव से करीब 15 दिन पहले अज्ञात चोरों ने अति प्राचीन राम जानकी मंदिर से करोड़ों रुपए की बेशकीमती अष्ट धातुओं की मूर्तियों को चोरी कर लिया था ! मंदिर के पुजारी ने खरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी थी! चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण और पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देश पर एसओजी और स्थानीय खरेला थाना पुलिस को घटना के अनावरण करने का निर्देश दिया गया था।

Buy Now on CodeCanyon