Surprise Me!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 10वीं.12वीं की फेक डेटशीट

2021-01-03 2 Dailymotion

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021<br />सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 10वीं.12वीं की फेक डेटशीट<br />बोर्ड ने स्टूडेंट्स से की गुमराह ना होने की अपील<br />स्टूडेंट्स कर रहे डेटशीट का इंतजार<br />फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन ने डेटशीट को पूरी तरह फेक करार दिया<br /><br /><br />केन्दीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं. 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा किए जाने के बाद से ही स्टूडेंट्स अब डेटशीट का इंतजार रहे हैं लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर सीबीएसई परीक्षा 2021 की एक फर्जी डेटशीट वायरल हो रही है। वायरल डेटशीट की वजह से कई स्टूडेंट्स इससे असजमंजस में हैं। स्टूडेंट्स को लग रहा है कि बोर्ड ने उनकी डेटशीट जारी कर दी जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। स्टूडेंट्स की परेशानी को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार के फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चैक ने इस डेटशीट को पूरी तरह फेक करार दिया है।

Buy Now on CodeCanyon