Surprise Me!

जयपुर में भी बर्ड फ्लू की दस्तक , जलमहल के पास मृत मिले 10 कौए

2021-01-03 3 Dailymotion

<br />जयपुर दिल्ली हाईवे पर मृत मिली सैकड़ों मुर्गियां<br />अलर्ट मोड में पशुपालन विभाग<br />निदेशालय ने राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम का किया गठन<br />राजधानी जयपुर में भी बर्ड फ्लू ने अपनी दस्तक दे दी है। रविवार सुबह जलमहल के पास तकरीबन 10 कौए मृत मिले तो जयपुर दिल्ली हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में मृत मुर्गियां भी मिली है। इसके बाद पशुपालन विभाग मोड में आ गया और तत्काल रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जलमहल के पास मृत कौओं के मिलने की सूचना पर वन विभाग के साथ टीम रक्षा मौके पर पंहुची और मृत कौओं को वहां से उठाया, साथ ही पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग ने जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया साथ ही कंट्रोल रूम और रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है। विभाग ने सभी अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में किसी भी कौए या अन्य पक्षियों की मौत की सूचना मिलने पर तुरंत इसकी सूचना निदेशालय को दें साथ ही सैम्पल भोपाल स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हायर सिक्योरिटी एनिमल डिजीज को भेजे जाएं।

Buy Now on CodeCanyon