मोदी का सपना नया भारत हो अपना - सतीश चौधरी<br />#Modi ka sapna #naya bharat ho apna #Satish chaudhary <br />मथुरा मोदी के नया भारत संगठन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोदी के नया भारत संगठन के जिलाध्यक्ष सतीश चौधरी ने अपने विचार विमर्श करते हुए सभी को संगठन मजबूत करने और राम मंदिर में योगदान देने की अपील की। वही उन्होंने कहा की अगर भगवान राम में कांग्रेस की आस्था होती तो राम मंदिर का निर्माण बहुत पहले हो गया होता। राजनीति का मुद्दा राम मंदिर को कांग्रेस ने बना कर रखा।