Surprise Me!

गैस सिलेंडर में रिसाव से अंडें के ठेलें में अचानक लगी आग

2021-01-04 5 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी। गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण अंडें के एक ठेलें पर अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। कस्बे की इलाहाबाद बैंक के पास अंडे के ठेलें पर रखें रिसाव के चलते आग लग गई। चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया वैसे ही आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और उसने पूरा ठेला अपने आगोश में कर लिया। इससे सारा सामान जल कर खाक होगा। लोगों ने भीगा बोरा डालकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक बहुत देर हो गई।</p>

Buy Now on CodeCanyon