<p>लखीमपुर खीरी:-जिले में पिछले 24 घंटों में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं एक और संक्रमित की मौत हो गई है।डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों में लैब से कुल 645 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इसमें एक पॉजिटिव व 644 निगेटिव हैं। दो अन्य लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। ये तीनों मरीज तहसील सदर क्षेत्र के हैं। 70 वर्षीय संक्रमित की मौत हुई है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 7507 केस मिल चुके हैं। इसमें 7291 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में 125 एक्टिव केस हैं और 91 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।</p>