<br />आरएसएलडीसी देगा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग<br />स्पोट्र्स फिजिकल एजुकेशन सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ हुआ एमओयू<br />कौशल केंद्रों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण<br />बालिका अपनी रक्षा स्वयं कर सकें और किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज खुद बुलंद कर सकें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी)10 लाख बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्रदान करेगा।