तेंदुआ ने गांव में दी दस्तक, ग्रामीण में खौंफ<br />#tendue ki dastak se #Gramino me #Khauf <br />कन्नौज जिले के एक गांव में बीती रात आदमखोर तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया. इस दौरान तेंदुआ ने एक जंगली सुअर को अपना शिकार बना लिया. खौफजदा ग्रामीणों ने हाथों में लाठी-डंडा लेकर खेतों में पहरा लगा दिया. को ग्रामीण और पुलिस तेंदुआ की तलाश करते रहे लेकिन तेंदुआ का कोई पता नहीं चल सका. इससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है.वहीँ ग्रामीणों ने 112 नंबर पर इसकी सुचना दी।