इन मुद्दों को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की बैठक<br />#In muddo ko lekar #rajyapal ne ki #Baithak <br />खबर यूपी के चंदौली से है उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज चंदौली दौरे पर थीं।इस दौरान जिले के दीनदयाल नगर में स्थित डीडीयू रेल मंडल के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने जनपद के प्रगतिशील किसानों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और टीबी उन्मूलन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चंदौली के पड़ाव में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान का भ्रमण भी किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को भी देखा। दीनदयाल नगर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष तक के टीबी ग्रसित रोगियों को गोद लेने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया।इसके बाद राज्यपाल ने जनपद के चुनिंदा प्रगतिशील किसानों से बातचीत की।