Surprise Me!

बहन और जीजा से परेशान होकर पति पत्नी ने पुलिस को की शिकायत

2021-01-06 32 Dailymotion

<p>उज्जैन - महिला रेखा कुशवाहा अपने पति पुष्पेंद्र कुशवाह के साथ रह रही है लेकिन ननंद रेणुका तोमर और उसका पति राधेश्याम तोमर देवर सीताराम तोमर जो 32 बटालियन में पदस्थ हैं। उज्जैन पुलिस को शिकायत की मेरे पति पुष्पेंद्र कुशवाह इनकी प्रताड़ना के चलते आत्महत्या करने को लेकर मजबूर हो गए थे लेकिन मोहल्ले वाले ने आकर समय पर बचा लिया क्योंकि जब से महिला रेखा कुशवाहा की शादी पुष्पेंद्र से हुई उसी समय से प्रताड़ित कर बार-बार जान से मारने की धमकी रेणुका तोमर द्वारा पति और देवर की पोस्ट को देखते हुए दे रही है। इसी बात की शिकायत रेखा कुशवाहा ने अपने पति के साथ जाकर उज्जैन पुलिस को दर्ज करवा कर उचित कार्रवाई की मांग की है। रेणुका तोमर अपने पति और देवर के साथ रेखा कुशवा पति पुष्पेंद्र कुशवाहा के घर पहुंच कर उन को बेदखल कर घर पर ताला भी लगाकर उनको घर से भगाने का प्रयास किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon