कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर हुई मॉक ड्रिल<br />#Corona vaccin 3Tikakaran #Mock dreaal <br />फर्रुखाबाद कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारिया पूरी हैं। जनवरी के तीसरे सप्ताह के बाद टीकाकरण शुरू हो सकता है, ऐसे में मंगलवार को शहर के आवास विकास लोहिया अस्पताल सहित कई जगह पर माक ड्रिल किया गया| लेकिन लोहिया में जो पहली तस्वीर कैद हुई वह लापरवाही को साफ-साफ तय करती है| जिसमे सीएमओ की मौजूदगी में ही बिना मास्क और ग्लब्स के स्वास्थ्य कर्मी माक ड्रिल करते नजर आये। मंगलवार को लोहिया अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड के साथ ही सीएचसी मोहम्मदाबाद, सीएचसी नवाबगंज, सिविल अस्पताल लिंजीगंज, आर्मी हास्पिटल फतेहगढ़ में माक ड्रिल हुआ| लोहिया में डॉ० वीके दुबे को पहला टीका लगाकर माक ड्रिल किया गया| जेडी सरोज वाला व सीएमओ डॉ० वंदना सिंह नें लोहिया अस्पताल में माकड्रिल (नकली अभ्यास) कराया।<br />