Surprise Me!

गुलाबी गैंग की तरफ से गरीबों को दी गयी ठंड से राहत

2021-01-07 6 Dailymotion

गुलाबी गैंग की तरफ से गरीबों को दी गयी ठंड से राहत<br />#Gulabi gang #garibo ko #Kamble vitran <br />महिलाओं के न्याय की लड़ाई लड़ रहे महिला संगठन गुलाबी गैंग ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित कर ठंड से निजात दिलाने के लिए गरीब महिलाओं को कम्बल वितरित किये । सम्मेलन में शामिल तकरीबन डेढ़ हजार महिलाएं बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम के हाथ से कम्बल पाकर खासी प्रसन्न नजर आई है ।महोबा में नए वर्ष के उपलक्ष्य में गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने गैंग की डेढ़ हजार गरीब महिलाओं को कम्बल वितरित किये। बढती ठण्ड में महिलाएं नए वर्ष के उपहार के रूप में कम्बल पाकर काफी प्रसन्न दिखी । गैंग की महिलाओं का कहना था कि उनकी कमांडर हर वर्ष ठण्ड से वचाव के लिए कम्बल देती है ! हम उनके इस कार्य की सराहना करते है। सामाजिक संगठन गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर ने अपनी गैंग की गरीब डेढ़ हजार महिलाओं को कम्बल देकर इंसानियत की मिशाल पेश की है !

Buy Now on CodeCanyon