Surprise Me!

भदोही पुलिस ने 3 कुन्तल 5 किलो अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, तस्कर सहित चालक गिरफ्तार

2021-01-07 14 Dailymotion

<p>स्थानीय पुलिस ज्ञानपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बीती रात इलाके के ज्ञानपुर नगर-दुर्गागंज मार्ग पर लखनो गांव के पास तिराहे पर अवैध रूप से करीब 20 लाख रुपए का 3 कुन्तल 5 किलोग्राम गांजा लेकर आर रहेे ट्रक को गांजे सहित 4 अदद मोबाइल,3390 रुपये नगद जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आज गुरुवार को स्थानीय पुलिस लाईन सभागार में प्रेस-वार्ता के दौरान भदोही एसपी रामबदन सिंह ने पत्रकारों से बताया कि बीती रात 10:00 बजे कोतवाली प्रभारी आलमगीर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कलर पेन्ट से भरी ट्रक नंबर यूपी63 टी 0735 के केबिन में अवैध गांजा भरकर दुर्गागंज होते प्रयागराज को ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना का सत्यापन करने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद एसपी के सुपरविजन में गांजे को बरामद करने व तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम में शामिल क्राइम ब्रांच/स्वाट टीम प्रभारी विजय प्रताप सिंह, थानाप्रभारी आलमगीर रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon