Surprise Me!

स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर किया हमला

2021-01-07 10 Dailymotion

स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर किया हमला<br />#Smriti irani #Bhajpa sansad #Rahul gandhi par hamla <br />अमेठी महिला एवं बाल कल्याण केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए परशदेपुर पहुंची स्मृति ने परशदेपुर के स्वर भारती विद्यालय में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाली 6.46 करोड़ की सड़कों और पुल का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वर्षों से सांसद से वंचित अमेठी, वर्षों से सांसद संपर्क से वंचित सलोन विधानसभा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के कर कमलों के द्वारा निरंतर सेवा को प्राप्त करेगी। इस संकल्प को फली फूत होते देख जनता जनार्दन ने मुझे 2019 में दीदी से सांसद बनाया। आज आप सबके सम्मुख आपके स्नेह देने के लिए आपके चरणों में प्रणाम करने के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं।

Buy Now on CodeCanyon