Surprise Me!

सरकारी गेंहू खरीद की सूचना को लेकर आटा मिल पर छापा

2021-01-07 6 Dailymotion

सरकारी गेंहू खरीद की सूचना को लेकर आटा मिल पर छापा<br />#Sarkar gehu kharid ki suchna #Milne par #Aata mil par chhapa <br />सरकारी गेंहू खरीद की सूचना पर अधिकारियों की टीम ने एक फ्लोर मिल में आज छापा मारा। जिससे फ्लोर मिल में हड़कंप मच गया। छापेमारी टीम में एसडीएम सदर और जिला आपूर्ति अधिकारी भी मौजूद रहे। फ्लोर मिल सदर थाना क्षेत्र स्थित रामा फ्लोर मिल है। अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि इस फ्लोर मिल में सरकारी गेंहू उतारा जाता है। इसी सूचना पर अधिकारियों ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एसडीएम ने सभी कागज सही पाए और उसके बाद गेंहू की बोरियों को चेक किया। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। जहां रामा फ्लोर मिल के नाम से बड़ी आटा कंपनी है। इस कंपनी में गेंहू खरीदकर आटा पिसवाकर पैकेटों में पैक कर बाजार में भेजा जाता है। किसी ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय को सूचना दी कि फ्लोर मिल के गोदाम में सरकारी गेंहू उतारा जा रहा है। इस पर एसडीएम सदर और जिला आपूर्ति अधिकारी औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जांच के दौरान अधिकारियों ने गोदाम के स्टॉक रजिस्टरों को चेक किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सब कुछ सहीं पाया।

Buy Now on CodeCanyon