Surprise Me!

गेंद खेलने को मना करने पर बुजुर्ग को जमकर पीटा हालात गंभीर

2021-01-08 2 Dailymotion

<p>शाहजहांपुर- गेंद बल्ला खेलने के मना करने पर जमकर पीटा बुज़ुर्ग को हालत खराब होने पर लखनऊ के लिए किया रैफर। मामला सदर बाजार थाने के हद्दफ चौकी पर राम देवी आयू 50.वर्ष कन्डे पाथ रही थी उसी के पड़ोस के लोग गेंद बल्ला खेल रहे थे, जिसपर रामदेवी ने मना किया तो उनलोगो ने जमकर पीटा। इसपर रामबेटी का बेटा राहुल के आजाने पर उसको भी पिटा, मोहल्ले वालों ने नाम पुछने पर पीड़ित के परिवार का कहना है वह लोग दुसरे समुदाय के हैं। हालांकि दो लोगों को पुलिस पकड़ कर ले गयी इधर राम देवी की हालत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रैफर किया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon