Surprise Me!

वाहन पर जाती लिखना पड़ा महंगा, कटा चालान

2021-01-09 21 Dailymotion

वाहन पर जाती लिखना पड़ा महंगा, कटा चालान<br />#Vahhan par #jati likhwana #Padega mahnga <br />कन्नौज में आज पुलिस टीम की तरफ से चेकिंग अभियान चलाया गया । इस चेकिंग अभियान में पुलिस ने चार पहिया और दुपहिया वाहनों के कागजात चेक किए तो वही जातिसूचक लिखे वाहनों का चालान भी काटा । बताते चलें कि सरकार की तरफ से फरमान आने के बाद से जिले में पहली बार जातिसूचक लिखे वाहनों पर कार्रवाई की गई ।बताते चलें कि कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा में एसपी प्रशांत वर्मा के आदेश पर चार पहिया और दुपहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया । इस चेकिंग अभियान में पुलिस टीम ने जहां वाहनों के कागजात चेक किए तो वही इस दौरान तीन बाइक ऐसी नजर आई जिनमें जातिसूचक शब्द यादव, राजपूत और सेंगर लिखे हुए थे । पुलिस ने इन बाइकों का चालान काटते हुए इन बाइक चालकों से जाति सूचक शब्द लिखे जाने का कारण भी पूछा । बताते चलें कि जाति सूचक शब्द लिखे हुए वाहनों पर कार्यवाही सरकार की तरफ से फरमान आने के बाद से आज पहली बार की गई । वहीं इसके साथ ही पुलिस टीम ने तेज गति से वाहन चलाने वाले युवकों पर भी नजर रखी । मामले में एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि यातायात नियमों के अंतर्गत आज चेकिंग अबे चला गया था। जिसमें जातिसूचक लिखे वाहनों का चालान काटा गया, तो वही ऐसे युवकों पर भी नजर रखी गई जो तेज गति से वाहन चलाते हैं । लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार का अभियान चलाया गया ।

Buy Now on CodeCanyon